ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश में पहले दिन 31,700 स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका


लखनऊ। शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पहले दिन 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। प्रदेश में टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 317 केंद्र पर सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगेंगे। इसमें डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण की तैयारियों को लेकर कहा कि प्रदेश को तीन दिन में अब तक 10.75 लाख वैक्सीन मिल चुकी है। अभी 25 हजार वैक्सीन और मिली है। अभी तक कोवीशील्ड की 10.55 लाख डोज और कोवैक्सिन की 20 हजार डोज मिली हैं। टीकाकरण में प्रदेश में आम व खास का कोई मतलब नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा चाहे कोई भी जितना भी प्रभावशाली हो, हम टीकाकरण के निर्धारित चरणों से अनुसार ही वैक्सीन लगाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को और फिर 50 वर्ष से कम आयु के उन लोगों को जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हेंं टीका लगाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं