ब्रेकिंग न्यूज

दो पत्नियों ने मना किया तीसरी शादी करने के लिए तो अधेड़ ने खाई जहर


लखनऊ एक अधेड़ दो शादी कर चुका है। दोनों पत्नी जिंदा हैं। सात बच्चे हैं लेकिन अब वह तीसरी शादी करने की जिद पर अड़ा है। बुधवार को अधेड़ अपनी बेटी की ससुराल में आकर हंगामा करने लगा कि वह अब तीसरी शादी करेगा। जैसे ही दोनों पत्नियों को पता चला तो वह अपने बच्चों को लेकर बेटी की ससुराल आ गईं। उन्होंने विरोध किया तो अधेड़ ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। आनन-फानन उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला उत्तर प्रदेश के  जिला हाथरस   अवागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले अधेड़ की एक बेटी की ससुराल कोतवाली सदर से सटे एक गांव में है। अधेड़ अपनी बेटी की ससुराल में घूमने के लिए आया हुआ था। यहां उसने शराब का सेवन कर लिया और तीसरी शादी करने की जिद करने लगा। जब दामाद ने अपने ससुर का यह रूप देखा तो उसने अपनी सास को बता दिया। दोनों सास इकट्ठा होकर अपने बच्चों को लेकर बेटी की ससुराल आ गयीं। जब दोनों पत्नियों ने अपने पति को समझाया तो वह किसी की मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। अधेड़ ने काफी देर तक हंगामा करने के बाद विषाक्त पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में उसे बागला जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ ले जाने की सलाह दी। 

कोई टिप्पणी नहीं