ब्रेकिंग न्यूज

सचिव ने राजकीय महिला शरणालय अयोध्या का निरीक्षण किया


सुलतानपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश सन्तोष राय के आदेशानुसार राजकीय महिला शरणालय अयोध्या का निरीक्षण किया  ।निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षिका महिला शरणालय अयोध्या को निर्देशित किया कि वे संवासनियों को कोविड-  19 का ध्यान रखते हुए उनके खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।कहा गया कि सेनेटाइजर व हैंडवास का प्रयोग बराबर कराते रहे। इसके उपरांत राजकीय महिला शरणालय मे उपस्थित समस्त संवासनियो को विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  सतीश कुमार मगन ने विधिक जानकारी प्रदान की।सचिव श्री मगन ने बताया कि जिन संवासनियो के पास उनके मुकदमे की पैरवी करने के लिए अधिवक्ता नहीं है वह प्रभारी  अधीक्षिका राजकीय महिला  शरणालय के माध्यम से अपने आवेदन पत्र को अपने संबंधित जिला के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत कर अपने वादों की पैरवी हेतु नामिका अधिवक्ता की सेवाएं ले सकती हैं ।इस अवसर पर सचिव श्री मगन द्वारा कोविड-19 पर विशेष चर्चा करते हुए उस वायरस के बचाव के उपाय भी बताये गए ।इस विधिक  साक्षरता शिविर मे  राजकीय महिला शरणालय अयोध्या की समस्त संवासनियो  को विधिक शिक्षा के बारे में भी अवगत कराया गया यह जानकारी सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा  दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं