भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती को भव्य रूप से मनाया जाये-प्रभारी मंत्री
अमेठी। राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में 25 दिसम्बर 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती को भव्य रूप से मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वंदिता श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर शासन द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने साथ ही सरकार कृषकों की आय बढ़ाने व उनके सतत् कल्याण के लिए संकल्पित है इस संकल्प की पूर्ति के लिए प्रदेश के समस्त विकास खंडों में दिनांक 25 दिसंबर 2020 को पूर्वाहन 10:30 बजे से कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी आयोजन का निर्णय लिया गया है, इसी क्रम में जनपद अमेठी के सभी विकास खंडों में उक्त कार्यक्रम का भव्य रुप से आयोजन किया जाए। समस्त विकास खण्डों में एल0ई0डी0 टी0वी0 लगायी जाये साथ ही बैठने की व्यवस्था भी पूर्व से ही कर ली जाए। कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन एवं कार्यशैली पर प्रकाश डाला जायेगा। इस कार्यक्रम में सम्बन्धित क्षेत्र के किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उक्त कार्यक्रम का आयोजन सभी विकास खंडों में भव्य रुप से किया जाएगा। उन्होंने प्रभारी मंत्री को बताया कि कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं