यूरोप के देशों में कोरोना वायरस के नए रूप के खतरे को देखते हुए भारत ने ब्रिटेन से आने जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी
नई दिल्ली।लंदन से भारत पहुंच रही उडानों के कई यात्री कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। लंदन से दिल्ली लौटी एयर इंडिया फ्लाइट के 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब लंदन से कोलकाता लौटी उड़ान के 2 यात्री भी पॉजिटिव मिले हैं। यूरोप के देशों में कोरोना वायरस के नए रूप के खतरे को देखते हुए भारत ने ब्रिटेन से आने जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है लेकिन जो उड़ाने पहले से शेड्यूल थी उनके यात्रियों के लिए टेस्टिंग जरूरी की गई है और इसी टेस्टिंग में ये यात्री कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।एयर इंडिया की फ्लाइट देर रात लंदन से आकर दिल्ली पहुंची थी और फ्लाइट के क्रू सदस्यों सहित सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट हुआ था, कुल 266 कोरोना टेस्ट किए गए थे जिनमें 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए यात्रियों को केयर सेंटर में भेज दिया गया है और उनके सैंपल को आगे की जांच के लिए NCDC भेजा गया है। लंदन से कोलकाता वाली फ्लाइट रविवार को ही पहुंच गई थी और उसके यात्रियों की टेस्टिंग में 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।Coronavirus Strain के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने मंगलवार शाम को लंदन आने जाने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर तक बंद कर दिया है। कोरोना के मौजूदा वायरस से ज्यादा घातक माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि ब्रिटेन सहित यूरोप के कई देशों में इसका संक्रमण फैल चुका है। दुनिया के कई देशों ने यूरोप के लिए उड़ान सेवाएं रोक दी हैं। पिछले कुछ दिनों से यूरोप के देशों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा था और जांच में पता चला कि संक्रमण के पीछे वजह है जो ज्यादा तेजी से फैलता है और ज्यादा घातक भी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को बताया कि Coronavirus Strain के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी और इससे निपटने के लिए सरकार अपनी रणनीति भी बदल रही है। यूरोप के कई देशों में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। फ्रांस में कोरोना मामले 24.79 लाख तक पहुंच गए हैं जबकि ब्रिटेन में 20 लाख से अधिक केस हो चुके हैं, इटली में भी आंकड़ा 20 लाख के करीब पहुंचने वाला है। इसके अलावा स्पेन, जर्मनी, स्वीडन और बेल्जिमय में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं