तीन सदस्यीय एसआईटी गठित हाथरस गैंगरेप केस में
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप कांड में पीडि़ता की मौत और उसके बाद परिवार की मर्जी के खिलाफ जबरन अंतिम संस्कार पर चौतरफा घिरी उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में एसआईटी गठित करने का ऐलान किया है। गृह सचिव की अध्यक्षता वाली इस तीन सदस्यीय टीम में डीआईजी चंद्र प्रकाश और आईपीएस पूनम को सदस्य बनाया गया है।सीएम ने पूरे घटनाक्रम पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए टीम को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समयबद्ध ढंग से जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब है कि इस मामले में चारों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाने का भी आदेश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं