ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटे में आए 80 हजार संक्रमित


नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में 80,472 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 1179 मरीजों की मौत हो गई. जबकि इससे एक दिन पहले 70,589 नए कोरोना केस आए थे और 776 मरीजों की जान गई थी. हालांकि 24 घंटों में 86,428 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 लाख 25 हजार हो गई है. इनमें से 97,497 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 40 हजार हो गई और 51 लाख 87 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब पांच गुना अधिक है.29 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 41 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.57% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 15% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 83% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही है. हाल के दिनों में एक दिन में औसत 90,000 रिकवरी हुई है.



कोई टिप्पणी नहीं