ब्रेकिंग न्यूज

बहुचर्चित बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई कोर्ट के जज सुरेंद्र कुमार यादव का फैसला आज,भारी पुलिस बल तैनात

साक्षी महाराज की पैरवी कर रहे सुल्तानपुर निवासी बार काउंसिल ऑफ यूपी के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह 'अटल'

केस में बनाये गये थे कुल 49 आरोपी,17 की हो चुकी है मृत्यु

सुलतानपुर/अयोधया/लखनऊ

बहुचर्चित बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आज,32 जीवित आरोपियों पर पड़ेगा फैसले का असर, 17 आरोपियों की पूर्व में हो चुकी है मृत्यु, सीबीआई जज सुरेंद्र कुमार यादव सुनाएंगे फैसला, बताया जा रहा आज सीबीआई जज सुरेंद्र कुमार यादव का है रिटायर मेंट,28 साल पुराने बाबरी विध्वंस मामले में फैसला आज,

1992 के इस केस में अब तक ट्रायल के दौरान ही 17 लोगों का हो चुका है निधन, ट्रायल के दौरान मृत होने वालों में बाल ठाकरे, अशोक सिंघल, महंत अवैद्यनाथ, गिरिराज किशोर, विजयराजे सिंधिया समेत 17 लोगो का नाम शामिल, फैसले को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा, मिली जानकारी के मुताबिक करीब 2 हजार करीब पुलिस कर्मी एवं इसके साथ-साथ 25 संवेदनशील जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) तैनात ,32 अभियुक्तों को सीबीआई कोर्ट में हाजिर रहने का है आदेश,लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत सभी 32 अभियुक्तों को कोर्ट में हाजिर रहने का है आदेश, सूत्रों की माने तो कोरोना के चलते अभियुक्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोर्ट में पेश होंगे, साक्षी महाराज की पैरवी कर रहे सुल्तानपुर के रहने वाले हाईकोर्ट के अधिवक्ता व बार काउंसिल ऑफ यूपी की सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल, प्रशांत सिंह अटल ने कहा उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके मुवक्किल साक्षी महाराज समेत अन्य को सीबीआई कोर्ट से मिलेगा न्याय।

कोई टिप्पणी नहीं