ब्रेकिंग न्यूज

345 सैम्पल्स मे 15 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव


सुलतानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 10 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पालियोबॉटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 345 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 330 निगेटिव तथा 15 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में ग्राम पंचायत निदुरा विरसिंहपुर ब्लाक जयसिंहपुर में स्थापित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कैम्प कार्यालय-2 में कार्यरत 10 कर्मी, मुरारी दास गली कोतवाली नगर सुलतानपुर के एक ही परिवार के 04 सदस्य तथा ग्राम शिवगढ़ लम्भुआ के निवासी 38 वर्षीय एक व्यक्ति सम्मिलित है।कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी सुलतानपुर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 1 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के कारण उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं