ब्रेकिंग न्यूज

कोविड केयर सेन्टर तथा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया महानिदेशक ने


सुलतानपुर। महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0  एल0 वेंकटेश्वर लू ने जिला चिकित्सालय के इमरजेन्सी, सर्जिकल, ब्लड बैंक वार्ड का तथा कोविड हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया  तथा ट्रूनैट मशीन द्वारा की जा रही कोविड-19 मरीजों की जॉच के बारे में जानकारी प्राप्त की । तत्पश्चात महानिदेशक द्वारा आईसीयू एवं आपरेशन विंग का निरीक्षण किया। महानिदेशक  ने कोविड-19 के साथ-साथ अन्य रोगियों के उपचार एवं संचारी रोगों के नियंत्रण के सम्बन्ध में समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिये।  तत्पश्चात महानिदेशक ने कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कोविड-19 पाजिटिव पाये गये एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 29 व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उनके रहन-सहन, खान-पान एवं स्वच्छता के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।  इस अवसर पर कोविड-19 प्रभारी/नोडल अधिकारी राज कमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रपाठी, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0  एस0के0 गोयल, निदेशक केएनआईटी जे0पी0 पाण्डेय, कोविड-19 नोडल  डॉ0 राम धीरेन्द्र, डॉ0 आर0के0 मिश्रा, डॉ0 शारदा रजंन सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं