लखनऊ।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे तथा शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। साप्ताहिक बन्दी के दौरान सभी बाजारों की स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने कहा है कि औद्योगिक इकाइयां भी शनिवार व रविवार को अपने यहां सेनिटाइजेशन का कार्य करें।मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 के दृष्टिगत इससे बचाव के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। लोगों को जागरूक किया जाए कि वे मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें।
प्रदेश मे सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
7/12/2020 10:01:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं