स्व बाबू राजेश्वर सिंह के शोकाकुल परिजनों से मिल अपर्णा यादव ने दी श्रद्धांजलि
सुलतानपुर। आज जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता /पत्रकार /साहित्कार स्व बाबू राजेश्वर प्रसाद सिह को श्रधान्जली देने उनके सिरवारा रोड स्थित आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कि छोटी बहू अपर्णा यादव पहुँची।वहां उन्होंने स्व श्री सिंह की तस्वीर पर ने श्रद्धासुमन अर्पित करते है हुए पत्रकारों से भी रूबरू हुईं।उन्होंने अपने परिवारिक तालमेल चाचा भतीजे के सवाल पर बेबाकी से जबाब दिया कहा कि मुठी बंद हो तो ताकत बढ़ जाती हैं । परिवार एक रहेगा तो तरक्की करेगा ।पड़ोसी मुल्क से तनातनी के सवाल पर उन्होंने चीनी सामग्रियाँ के बहिष्कार का आह्वान किया । प्रदेश सरकार व योगी आदित्य के कार्यों की तारीफ़ किया साथ ही जोड़ा कि अभी और काम करने की जरुरत हैं ।कोविड- 19 महामारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक घर पर रहें ,बच्चों का विशेष ध्यान /ख्याल रखना चाहिए ।राष्ट्र हित में उत्पादन आवश्यक हैं ।श्रमिकों को फ़ैक्ट्री में कार्य को सुनिश्चित कर गरोबो मजलूमों की आवांज बने। सबका साथ सबका विकास से और जुड़ने की जरुरत हैं। स्व बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह(82) के पुस्तक सुल्तानपुर का इतिहास,अंतहीन पिपाशा,काल की पर्त पर आदि पुस्तक उन्हे उनके पुत्र राकेश कुमार सिंह राजीव सिह ने उन्हें भेंट किया। साथ मे पिंट्रि भाई ,अशोक सिह बिसेन ,नेता अजय सिंह ,महेंद्र सिंह अनेक लोग परिवार में उनकी पुत्री रेखा सिह,किरन सिह बहुओं ,नाती-पोते से मुलाकात करके सांत्वना दी ।परिवारजनो ने शोक संतृप्त परिवार को साहस देने की कामना के साथ सभी का आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं