1 करोड़ रुपये मांगने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार
अमेठी।पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व संतोष सिंह थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल के नेतृत्व में वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 25.06.2020 को संतोष कुमार सिंह उ0नि0 रामप्रकाश सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित 4 अभियुक्त 1. रबी उपाध्याय पुत्र सहदेव उपाध्याय, 2. शाहिद पुत्र फारुख अहमद, 3. मोनू कश्यप पुत्र शिवनाथ, 4. विशाल पुत्र ईश्वरदत्त गुप्ता को महोना बड़ी नहर पुल के पास से समय करीब 8:45 रात्रि में गिरफ्तार किया । अभियुक्त शाहिद की तलाशी से 1 तमंचा, 2 कारतूस 315 बोर व अभियुक्त मोनू कश्यप की तलाशी से 1 तमंचा, 2 कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में बताया कि थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- किस्मत अली पुत्र नौशाद नि0 बरवनगढ़ मजरे महोना पश्चिम थाना बाजारशुक्ल द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि 23.06.2020 को वादी कस्बा जगदीशपुर से सामान लेकर अपनी स्कार्पियो एमएच 46 जेड 4486 से वापस अपने घर जा रहा था कि तभी रबी उपाध्याय पुत्र सहदेव उपाध्याय नि0 फल्लू पाण्डेय का पुरवा मजरे महोना पूरब थाना बाजारशुक्ल अमेठी, ।शाहिद पुत्र फारुख अहमद नि0 निमिहा मजरे महोना पूरब थाना बाजारशुक्ल अमेठी, मोनू कश्यप पुत्र शिवनाथ नि0 मंगौली थाना जगदीशपुर अमेठी, विशाल पुत्र ईश्वरदत्त गुप्ता नि0 ग्राम लखनीपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ने महोना पावर हाउस के आगे गाड़ी रोकवा ली और उसे रोड के नीचे ले जाकर तमंचा लगाकर 1 करोड़ रुपयों की मांग की तब 30 लाख रुपये घर से लाकर देने का वायदा किया, रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी ।जिस सम्बन्ध में थाना बाजारशुक्ल पर मु0अ0स0 126/20 धारा 386,188,269 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं