धर्मगुरु के साथ बैठक के पुलिस और प्रशासन ने
सुलतानपुर। आगामी त्यौहार के मद्देनजर कलेक्ट्रेड सभागार में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा व अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह एवं समस्त उपजिधिकारी व क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में सभी वर्गो के धार्मिक गुरुओ , कावड समितियों के अध्यक्ष , समाज के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की। कोविड -19 के संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थय मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नही होगा । इसी के तहत समस्त कावड समितियों अध्यक्षो व मदिंर के पुजारियो द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कावड यात्रा , धार्मिक आयोजन , समाजिक आयोजन नही किया जायेगा । इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने जनपद के जनता से अपील की है। कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आगामी कावड यात्रा , धार्मिक आयोजन नही करेगे । अपील निम्नवत है
प्रवीण तिवारी देव पुरोहित महासभा के जिला अध्यक्ष ने जनपद के समस्त नागरिको से अपील की गयी कि इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण के कारण कावड यात्रा व धार्मिक आयोजन नही किये जायेगे ओमप्रकाश पाण्डेय ने जनपद के समस्त नागरिको से अपील की गयी कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण कोई भी धार्मिक आयोजन नही किया जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं