ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़: एक लाख का इनामी बदमाश तालिब उर्फ आज़म खां ढेर


सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ थाना क्षेत्र में रविवार 5 जनवरी 2025 को सुल्तानपुर पुलिस और लखीमपुर खीरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात इनामी बदमाश की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश तालिब उर्फ आज़म खां के मूवमेंट की सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की थी।पुलिस के अनुसार, घेराबंदी के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

आत्मरक्षा में पुलिस बल ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें तालिब उर्फ आज़म खां गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक बदमाश तालिब उर्फ आज़म खां पुत्र गफ्फार खां, थाना फरधान, जनपद लखीमपुर खीरी का निवासी था।

उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे प्रकरण के संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं