पुलिस ने हत्या का खुलासा किया
सुलतानपुर।थाना लम्भुआ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम-भदैया में सूरज यादव की हत्या के संबंध में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र लम्भुआ अन्तर्गत ग्राम-भदैया में सूरज यादव 21वर्ष पुत्र लाल बहादुर की हत्या के सन्दर्भ में परिजनो ने बताया कि गांव के तीन लोगो द्वारा पीट पीट कर मार डाला गया । पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच की तो हत्या कम आत्महत्या जायादा लगा रहा था घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक ने जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तो छत का कुन्डे का पेन्ट छूटा हुआ था । फारेन्सिक टीम द्वारा चेक किया गया तो मृतक के शरीर पर ज्यादा चोट के निशान नही थे , कुछ तथ्य ऐसे थे जो संदेस्पद थे जैसे की युवक द्वारा उल्टी की गयी थी जो मारपीट से नही हो सकती तथा गले पर लीगेचर मार्क था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर यह तथ्य निकल कर सामने आया कि हत्या नही आत्महत्या पाया गया। किन्तु प्रेम प्रंसंग में मारपीट हुई थी । जिस वजह से आत्महत्या की । धारा 306 में मुकदमा दर्ज कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय रवाना किया। शेष 2 अभियुक्तो की तलाश जारी है
कोई टिप्पणी नहीं