ब्रेकिंग न्यूज

अधिकारियों को आर्थिक गतिविधियों में और तेजी लाने का निर्देश दिया डीएम ने


सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी० इन्दुमती ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संचालित हो रही आर्थिक गतिविधियों एवं रोजगार सृजन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की तथा अधिकारियों को आर्थिक गतिविधियों में और तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने  अवगत कराया कि जनपद सुलतानपुर भारतवर्ष के उन चुनिंदा 116 जिलों में से एक है जहाँ पर 25000 से अधिक प्रवासी आये हैं। जनपद में निर्धारित 25 प्रकार के कार्यों में अधिकांश कार्य संचालित हो रहे हैं, जिनमें से अधिकांश कार्य यथा कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने, जिला खनिज निधि से कार्य कराने, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन, वर्मी कम्पोस्ट, आंगनवाड़ी सेन्टर निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जल जीवन मिशन, सामुदायिक शौचालय, ग्राम पंचायत भवन, नेशनल हाईवे, जल संरक्षण, कुओं के निर्माण, पौधरोपण, लघु सूक्ष्म मध्यम उद्योग, बागवानी आदि के क्षेत्र में कार्य पूर्व से संचालित है। उन्होंने अवगत कराया कि लघु सूक्ष्म मध्यम उद्योग के अन्तर्गत 1495 व्यक्तियों को कुल 2478.42 लाख रूपये का ऋण वितरित कर 4000 से अधिक व्यक्तियों स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है, जिनमें से 500 से अधिक प्रवासी नागरिक हैं। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में स्वयं सहायता समूह के 17925 परिवारों की महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं, जिनमें से 377 परिवार प्रवासी हैं। उन्होंने अवगत कराया कि प्रत्येक श्रमिक को न्यूनतम 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाना है, जिसके अन्तर्गत आज की तिथि में कुल 102536 श्रमिक कार्य कर रहे हैं, जिसमें से प्रवासी श्रमिकों की संख्या 16000 से अधिक है। अद्यतन मनरेगा के अन्तर्गत कुल 1819417 मानव दिवस सृजित कर कुल रूपये 3636.12 लाख पारिश्रमिक पर व्यय किया जा चुका है, जिसमें से 95907 मानव दिवस प्रवासी श्रमिकों द्वारा सृजित कर 192.77 लाख रूपये पारिश्रमिक के रूप में आय अर्जित की गयी है।  उन्होंने बताया कि मिशन 1000 के अंतर्गत जल संरक्षण से सम्बन्धित कार्यों में जनपद पूर्व से ही आच्छादित है, जिसमें प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य संचालित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। निजी शौचालयों का निर्माण कार्य भी हो रहा है। गौशाला, चारा गोदामों और पौधरोपण के क्षेत्र में भी रोजगार का सृजन किया जा रहा है।  कृषि क्षेत्र में तथा भूमि सुधार कार्यो के निष्पादन में भी रोजगार सृजन हो रहा है। लोक निर्माण विभाग पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्य भी प्रारम्भ हो चुके हैं तथा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कार्य में आज की तिथि में 200 से अधिक प्रवासी श्रमिक कार्यरत हैं। प्रवासियों को रोजगार प्रदत्त करने हेतु प्रशासनिक और वित्तीय अनुमति दी जा चुकी है। मनरेगा के अंतर्गत कुक्कुट शाला, पशुशाला, बकरी घर एवं कृषि आधारित तालाबों का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मनरेगा के सहयोग से शारदा नहर की परिधि में आने वाले  समस्त तालाबों का कायाकल्प किया जाएगा जहाँ पर काफी मानव दिवस की आवश्यकता होगी, जिसकी कार्य योजना तैयार हो चुकी है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। 
    इसके अतिरिक्त गोमती नदी के जीर्णोद्धार से सम्बन्धित सर्वे कार्य कराया जा रहा है। इस प्रकार वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के साथ-साथ जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देकर प्रवासियों के जीवन यापन हेतु किए गए उपायों में हमारा जनपद शीर्ष जनपदों में से एक होगा। बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा सिराज अहमद को 10 लाख, खुर्शीद अहमद को 6 लाख रूपये का मुद्रा लोन का चेक भी उपलब्ध कराया गया। साथ ही साथ संदीप गुप्ता को 18 लाख एवं पंकज गुप्ता को 81000 रूपये का चेक कोविड रिलीफ के रूप में प्राप्त कराया गया।  इस  अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, डीसी मनरेगा विनय कुमार, डीसी एनआरएलएम, उपायुक्त जिला उद्योग अनूप कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायतराज अधिकारी के0के0 सिंह चौहान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं