ब्रेकिंग न्यूज

मोदी सरकार के खिलाफ सिर्फ कांग्रेसी लड़ सकता है -हार्दिक पटेल


सुलतानपुर/ जनपद में आज  युवा नेता हार्दिक पटेल ने  दो जनसभाओं को संबोधित किया  जयसिंहपुर के बगिया चौराहा  कंहईपुर लंभुआ में क्रांतिकारी किसान नेता हार्दिक पटेल ने किसानों, नौजवानों और युवाओं का आह्वान किया है कि वह देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार लाएं. सुल्तानपुर में जयसिंहपुर के बगिया चौराहा में बोलते हुए हार्दिक ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 में गुजरात मॉडल के नाम पर वोट किया था पर उस गुजरात मॉडल की सच्चाई यह है कि गुजरात के 14000 गांव में से 10000 गांव में सिंचाई के लिए पानी की सुविधा नहीं है और पिछले 5 साल में गुजरात के 5500 किसानों ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा की देश में किसान परेशान है, मजदूर परेशान है, नौजवान परेशान है. उसके लिए न तो केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ किया और ना ही उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कुछ किया. उन्होंने कहा कि गौरक्षा का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार ने न तो कोई गोशाला बनवाई और ना ही गायों के संरक्षण के लिए कोई काम किया, जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में आवारा जानवरों की समस्या किसानों का सरदर्द बनी हुई है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश का संविधान बचाने का चुनाव है, किसान बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के ख़िलाफ़ की लड़ाई को सिर्फ कांग्रेसी ही लड़ सकती है. देश को मजबूत करना है तो कांग्रेस को वोट दें और सुल्तानपुर के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह को जिता कर अपने प्रतिनिधि के रूप में संसद में भेजें. सुल्तानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि 2014 से शुरू हुई सुल्तानपुर से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद डॉ संजय सिंह कि 2014 से शुरु ही मोदी सरकार की किसान विरोधी, नौजवान विरोधी नीति के खिलाफ अगर पुरे देश में कोई  खड़ा हुआ है तो वह सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने अच्छे दिन का वादा करके आपसे वोट लिया था और सरकार बनने के बाद 2019 में उस पुराने अच्छे दिन के वायदों की कोई चर्चा मोदी सरकार क्यों नहीं कर रही है? कार्यक्रम में बोलते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह ने नौजवानों का आह्वान किया कि वो ईवीएम की लाइन में लगते समय एटीएम की लाइन याद रखें. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को यह बताना चाहिए कि गठबंधन का प्रत्याशी को उनके पुत्र ने अपना प्रतिनिधि कैसे और क्यों बना रखा था? उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह को जिताने और संसद में भेजने की अपील भी की.
                                              कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक ओ0पी0 सिंह, राजमणि वर्मा, पूर्व प्रमुख कादीपुर वर्तमान जिला पंचायत
समीर मिश्र, पवन मिश्र, जफीर अध्यक्ष,  उमा कांत पटेल, छोटे लाल मौर्य, हर्ष नारायण मिश्र, रेवती रमण तिवारी, अजय सिंह प्रबंधक, फिरोज अहमद खान, हौसला प्रसाद भीम, ओ पी चौधरी, मधुबाला सिंह, पंडित राम आयुक्त पांडे,राम अकबाल वर्मा, त्रिजुगी नारायण सोनी, सेवा दल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं