ब्रेकिंग न्यूज

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ संजय सिंह ने लोगों से किया जनसंपर्क

सुल्तानपुर/जनपद में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जनसंपर्क मोड से चुनाव प्रचार को प्राथमिकता दे रही है. सुल्तानपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ संजय सिंह सुल्तानपुर में जगह-जगह पर निजी जनसंपर्क कर रहे हैं और कांग्रेस की भावी योजनाओं और उसके जनमानस के जीवन में आने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं. अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में डॉक्टर सिंह विकासखंड धनपतगंज में पूरे दिन सक्रिय रहे. इस दौरान उन्होंने धनपतगंज के ग्राम पड़रे, ग्राम ऐंजर, ग्राम कनकपुर, ग्राम कनेहटी, ग्राम समरथपुर, ग्राम सतहरी, ग्राम पीपरगांव, ग्राम विसावा, खोघवा, , ग्राम ढ़बिया, ग्राम सरैया माफी, ग्राम बहिनपुर, ग्राम केवटली और ग्राम बरासिन में जनसंपर्क किया और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए जनसमर्थन मांगा. डॉ संजय सिंह के कार्यक्रमों में रामलोचन सरोज, रंजीत यादव, उमा तिवारी, दयाशंकर, रूपेश दुबे, गिरीश दुबे, रामसेवक, मोहन, मोहम्मद जैदी खान, सज्जाद खान, बुद्धि राम यादव, राम आशीष यादव, अरुण कुमार मिश्रा, शालिक राम जयसवाल, रामप्यारे यादव, देशराज, राम बरन यादव, नकुल उपाध्याय, मिथिलेश, राम सजीवन कोरी, श्रीमती रामदुलारी, श्री संजय मास्टर, रामकेवल मौर्य, शीतल यादव, विजय बहादुर यादव, गुड्डू तिवारी, अंगद निषाद, राधेश्याम गुप्ता, राम प्रकाश शुक्ला, डीके तिवारी, राम भारत यादव, अरुण दुबे, श्रीकांत शुक्ला, विवेक शुक्ला, राम दयाल शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित थे.

उधर उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह ने भी कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संजय सिंह के लिए विकासखंड भदैयाँ में जनसंपर्क किया और लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का अनुरोध किया. डॉ अमीता सिंह ने विकासखंड भदैयाँ के ग्राम हरीपुर बनवा, ग्राम गौरा, ग्राम कन्धईपुर, ग्राम मीरानपुर, ग्राम ज्ञानीपुर, ग्राम दाऊदपट्टी, ग्राम खलीलपुर, ग्राम रामगढ़, गांव ग्राम तेरए, ग्राम पन्नाटिकरी, ग्राम झौआरा और ग्राम बेला में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में निजी जनसंपर्क किया और मतदाताओं से सुल्तानपुर के विकास को और गति देने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर संजय सिंह को लोकसभा चुनाव जिताने की अपील की. डॉ अमीता सिंह के कार्यक्रमों में श्री रमाकांत तिवारी, करुणा शंकर पांडेय, वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद साबिर, गयासुद्दीन, डॉ भुल्लर मौर्य, फुल्लन भाई, अनुराग पांडेय, शिव बरन सरोज, आशीष सिंह, राम चंद्र दुबे, पप्पू चतुर्वेदी, समर बहादुर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं