ब्रेकिंग न्यूज

समाज को दिशा देने हैं प्रबुद्ध वर्ग आगे आये- डॉ संजय सिंह

शहीद महेंद्र यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि


सुलतानपुर/डॉ संजय सिंह एवं डॉ अमीता सिंह ने मलिकपुर नोनरा में शहीद स्वर्गीय महेंद्र यादव की  प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके घर जाकर परिजनों से भेंट की। तत्पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह ने मलिकपुर नोनरा में अपने संबोधन में कहा कि ब्राहमण समाज का आह्वान किया कि वे देश के वर्तमान हालात को देखते हुए आगे आएं और देश की वर्तमान परिस्थिति के बदलाव की दिशा में अपना सक्रिय योगदान दें. सामाजिक समरसता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि देश में जो वर्तमान परिस्थितियां हैं, उसमें केवल ब्राह्मण समाज ही अपने बुद्धि, विवेक और ज्ञान का प्रयोग करके बदलाव ला सकता है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों के ज्ञान बुद्धि और विवेक के प्रयोग से समाज को दिशा देने की अतीत में गौरवशाली परंपरा रही है और जब भी देश पर संकट आया है, देश की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक स्थिति में बिखराव हुआ है तो उस समय ब्राह्मणों ने ही अपने चिंतन के माध्यम से आगे बढ़कर देश को सही रास्ता दिया है. डॉ सिंह ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना और समाज का नेतृत्व करना ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा रही है और अब जरूरत है कि ब्राह्मण समुदाय सहित समस्त प्रबुद्ध वर्ग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को आगे बढ़कर संभालें. डॉ0 सिंह ने कहा कि प्रबुद्धवर्ग की राजनीतिक उदासीनता के चलते ही आज 'चोर' चौकीदार बना बैठा हुआ है और देश के संसाधनों को अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों लगातार बेचता जा रहा है. उन्होंने ब्राह्मण समाज का आह्वान किया कि वह अपनी राजनीतिक सक्रियता और सामाजिक जिम्मेदारी को एक बार फिर से निभाएं. उन्होंने कहा कि अतीत में कांग्रेस ही ब्राह्मणों की राजनीतिक विचारधारा रही है और अब समय आ गया है कि ब्राह्मण अपनी पुरानी विचारधारा के साथ आएं और देश को इस गंभीर संकट से उबारने में अपना पूरा योगदान दें.
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही आम आदमी की योजनाओं को बनाती और लागू करती है. उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और भोजन का अधिकार कांग्रेस ही लाई थी और कांग्रेस की आने वाली सरकार की 'न्याय' योजना देश के गरीबों की दशा और दिशा  दोनों बदलने की दिशा में क्रांतिकारी कदम होगी.  इसके पूर्व डॉ सिंह ने अखंडनगर कलान के विश्वनाथ इंटर कॉलेज में नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया. नुक्कड़ सभा में गठबंधन पर हमला करते हुए डॉ सिंह ने कहा की 18 करोड़ लेकर चुनाव का टिकट लाने वाला चुनाव के बाद बिकेगा और अपनी पूरी कीमत भी वसूल करेगा. डॉ सिंह ने कहा कि राजनीति सेवा है, समर्पण है और त्याग है और आप अपना वोट किसी ऐसे प्रत्याशी को देकर खराब ना करें जो ख़ुद या जिसकी पार्टी आगे चल कर बिक जाए और आप खुद को ठगा सा महसूस करें. उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती इसके पहले भी कई बार भाजपा के सरकार साथ सरकार बना चुकी हैं और उनकी विचारधारा सिर्फ अवसरवाद और सत्तालोलुपता के सिवा और कुछ नहीं है. डॉ  सिंह ने कहा की भाजपा की प्रत्याशी बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, न वह सुल्तानपुर को जानती हैं और न सुल्तानपुर की समस्याओं को समझती हैं और न ही उनके पास सुल्तानपुर के विकास की कोई कार्ययोजना है. उन्होंने कहा कि मैं सुल्तानपुर का हूँ और पूरा जीवन सुल्तानपुर के लोगों की सेवा करता रहूंगा. इसके पूर्व डॉक्टर सिंह पांचोपीरन दरगाह पर आयोजित उर्स में भी सम्मिलित हुए और उन्होंने गभड़िया में कांग्रेस की न्याययात्रा का समापन भी किया. डॉ संजय सिंह के कार्यक्रमों में पूर्व सांसद डी पी त्रिपाठी, सुभाष दुबे, प्रमोद मिश्रा, जय शंकर तिवारी, राम चंद्र मिश्रा, विद्या उपाध्याय, जगदीश पांडेय, संतोष त्रिपाठी, कृष्ण नारायण, श्रीनेत्र तिवारी,अंगद चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं