नामांकन के प्रथम दिवस 15 नाम निर्देशन पत्रों की हुयी बिक्री
सुलतानपुर 16 अप्रैल, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को जनपद के 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये आज जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर दिव्य प्रकाश गिरि द्वारा अधिसूचना न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध एवं सीसीटीवी कैमरा की निगरानी तथा वीडियोग्राफी के साथ जारी की गयी तथा नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गयी। अधिसूचना जारी होने के पश्चात मंगलवार को प्रथम दिवस 15 नाम निर्देशन पत्र राजनैतिक दलों/गैर राजनैतिक दलों ने खरीदा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के पश्चात नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी और आज कुल 15 नाम निर्देशन पत्र बिके, जिसमें अरविन्द तिवारी पुत्र पारसनाथ तिवारी (स्वंय के लिये), निर्दलीय, हरीलाल पुत्र जयश्री(स्वंय के लिये), राष्ट्रीय इंसाफ पार्टी, फिरोज अहमद पुत्र कैमज अहमद(स्वंय के लिये), कांशीराम बहुजन दल, राम प्रताप यादव पुत्र राम निवाज यादव(स्वंय के लिये), निर्दलीय, राजेश कुमार द्विवेदी(मेनका संजय गांधी), भारतीय जनता पार्टी, राज कुमार वर्मा पुत्र रामचन्दर वर्मा(स्वंय के लिये), निर्दलीय, राम लखन पुत्र राम सहाय(स्वंय के लिये), निर्दलीय, बृजेश कुमार पुत्र सुखई राम(स्वंय के लिये), निर्दलीय, डाॅ0 प्रदीप कुमार शुक्ला पुत्र कमला प्रसाद शुक्ला(स्वंय के लिये), राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, ऋषभ श्रीवास्तव पुत्र बसन्त कुमार श्रीवास्तव(स्वंय के लिये), भारतीय हिन्द फौज, दीपक सिंह पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह(डाॅ0 संजय सिंह के लिये), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, संतराम पुत्र छोटू राम(स्वंय के लिये), निर्दल, राधेश्याम श्रीवास्तव पुत्र देवी प्रसाद(स्वंय के लिये), सत्य शिखर पार्टी, अंजली कुमार वर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद वर्मा(स्वंय के लिये), निर्दल, अब्दुल माबूद पुत्र राजिक(अशोक कुमार पाठक के लिये), अपना देश पार्टी ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर नामांकन कक्ष एक सुसज्जित बनाया गया है जहां सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश होगा तथा कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग लगाकर एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध तथा वैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था की गयी है। अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश वर्जित है। नामांकन के दौरान अभ्यर्थी व प्रस्तावक सहित 05 व्यक्तियों को ही प्रवेश आयोग के निर्देशानुसार दिया जायेगा। कलेक्ट्रेट के बाहर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज, उप जिला मजिस्ट्रेट लम्भुआ राजेश कुमार सिंह सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मी लगाये गये हैं, जबकि कलेक्ट्रेट परिसर में अपर उप जिलाधिकारी विधेश को शांति व्यवस्था हेतु लगाया गया है। मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) डाॅ0 मीनाक्षी कात्यान ने कलेक्ट्रेट परिसर तथा कलेक्ट्रेट के बाहर 100 मीटर परिधि में शांति एवं कानून सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को पूर्वान्ह से ही देते रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रेस बन्धुओं को कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से प्रवेश कराकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठने की व्यवस्था करायी गयी, जहां उन्हें नामांकन से सम्बन्धित पूरी जानकारी जिला सूचना अधिकारी द्वारा नियमित रूप से दी जायेगी तथा उनके सत्कार के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय को निर्देशित किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं