शत प्रतिशत मतदान के लिए ऑटो रिक्शा रैली का हुआ आयोजन
सुलतानपुर 16 अप्रैल, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के मंशानुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने एवं शतप्रतिशत मतदान के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा मेसर्स श्रीराम आटो सेल्स के सहयोग से आटो रिक्शा रैली नगर में निकाली गयी।
आटो रिक्शा रैली का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/नोडल प्रभारी स्वीप उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा श्रीराम आटो सेल्स के शोरूम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली श्रीराम आटो सेल्स के शोरूम से प्रारम्भ होकर पयागीपुर चैराहा, अमहट चैराहा, आजाद पार्क होते हुए बस स्टेशन से पुनः वापस अमहट चैराहा, पयागीपुर चैराहा, श्रीराम आटो सेल्स के शोरूम पर समाप्त हुयी।उक्त रैली में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला वाजपेयी, एआरटीओ (प्रवर्तन) अखिलेश कुमार द्विवेदी, परिवहन कार्यालय के कर्मचारीगण सहित श्रीराम आटो सेल्स से श्याम शंकर द्विवेदी, भोला द्विवेदी, सुधाकर पाण्डेय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
आटो रिक्शा रैली का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/नोडल प्रभारी स्वीप उमाकान्त त्रिपाठी द्वारा श्रीराम आटो सेल्स के शोरूम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली श्रीराम आटो सेल्स के शोरूम से प्रारम्भ होकर पयागीपुर चैराहा, अमहट चैराहा, आजाद पार्क होते हुए बस स्टेशन से पुनः वापस अमहट चैराहा, पयागीपुर चैराहा, श्रीराम आटो सेल्स के शोरूम पर समाप्त हुयी।उक्त रैली में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला वाजपेयी, एआरटीओ (प्रवर्तन) अखिलेश कुमार द्विवेदी, परिवहन कार्यालय के कर्मचारीगण सहित श्रीराम आटो सेल्स से श्याम शंकर द्विवेदी, भोला द्विवेदी, सुधाकर पाण्डेय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं