ब्रेकिंग न्यूज

कोटेदार की मनमानी से राशन कार्ड धारक परेशान


सुलतानपुर कुड़वार/स्थानीय बिकास क्षेत्र में कोटेदारों  की मनमानी से राशन कार्ड धारक परेशान हैं।अधिक मूल्य वसूली,घटतौली के साथ साथ राशन कार्डों के वितरण में मनमानी वसूली हो रही है।शिकायत के बाद भी कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही न होने से ग्रामीणों ने मुख्य मंत्री सहित जिलाधिकारी से शिकायत की है।
मामला बिकास क्षेत्र के मिठनेपुर ग्राम सभा के कोटेदार से संवंधित है।मिठनेपुर में पूरे पंवार की दुकान भी संवद्ध है। घटतौली,अंत्योदय कार्ड धारको को 110 रुपये में 35 किलोग्राम राशन देने,नया राशन कार्ड का 30 रुपये वसूलने, शिकायत करने पर मारने पीटने की धमकी का आरोप लगाते हुए गांव के जाहिर अली,राज देव यादव, मीरा देवी,मंगरा,कृष्ण कुमार निर्मला देवी, आदि ने मुख्य मंत्री,सहित डी.यम.जिला पूर्ति अधिकारी व उप जिलाधिकारी से की है।शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि विभाग ने आज तक शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की ,जिससे कोटेदार का मनोबल बढा़ है।जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने पूछने पर इस संबंध में बताया कि शिकायतपत्र मिला है ।जांच कर दोषी कोटेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं