पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर,दो की मौत
सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रायबरेली से आजमगढ़ जा रही पिकअप बोलेरो (UP32 BT-2678) को अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर गाजीपुर की ओर फरार हो गया। हादसे में पिकअप अनियंत्रित होकर एमबीसीबी से टकरा कर पलट गई। पिकअप में भट्ठा पर काम करने वाले कुल 14 मजदूर सवार थे। दुर्घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में अशोक (40), नरेश पासी (45), रामप्रसाद (40), विनोद (40), दिलीप (35), राजेश (40) और राजू (30) शामिल हैं, सभी रायबरेली जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल दोस्तपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।घटना की सूचना थाना प्रभारी दोस्तपुर को दी गई, जिसके बाद पंचायतनामा व अन्य कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। घने कोहरे के कारण राहत कार्य में बाधा आई। इसी दौरान एक अन्य पिकअप बोलेरो (UP36T-5002) कोहरे में सेफ्टी कोन से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन से भिड़ गई, जिसमें चालक सलमान घायल हो गया। उसे भी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस व सुरक्षा टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटवाया और यातायात बहाल कराया।

कोई टिप्पणी नहीं