ब्रेकिंग न्यूज

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा काम सनातन को बढ़ावा देना है, चढ़ावे नहीं


लखनऊ कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने मंच पर पहुंचते ही यह बात कहीं। कहा कि हमारा काम सनातन को बढ़ावा देना है चढ़ावे नहीं। इस दौरान उन्होंने बांदा में बेरोजगारी खत्म करने के अलावा अधिकारियों से एक-एक गांव गोद लेकर उसका विकास करने की बात कही।कथा स्थल में जाने से पहले मंच से उन्होंने मुक्त स्वर में कहा कि जब हम कावा नहीं जाते तो वह बाबा के पास क्यों आएं। टेलीविजन में बैठकर कर मेरा प्रवचन सुनें।मैं दावा करता हूं उन्हें अच्छा लगेगा। कहा कि कठिनाइयों में कैसे सामना करना है।यह लोगों को समझना चाहिए। 2027 तक कैंसर अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। जोकि पूरे बुंदेलखंड के लिए गर्व की बात है।

कोई टिप्पणी नहीं