पिपिंग सेरेमनी में कुँवर अनुपम सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद से अलंकृत
सुल्तानपुर अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन द्वारा जोन कार्यालय, लखनऊ में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह को पदोन्नति के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद से अलंकृत किया गया।अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन ने उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का रैंक लगाकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने कुँवर अनुपम सिंह को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।पिपिंग सेरेमनी में जोन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं