ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर जनपद स्तरीय ‘संस्कृति उत्सव 2025-26‘ कार्यक्रम का पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ सफल आयोजन


सुल्तानपुर शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अन्तर्गत ‘संस्कृति उत्सव 2025-26‘ प्रतियोगिता कार्यक्रम में जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों, जो तहसील स्तरीय कार्यक्रम में गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में विजेता घोषित हुए थे, उनका जनपद स्तर पर चयन हेतु पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में संस्कृति उत्सव 2025-26 प्रतियोगिता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।   मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक(डीआरडीए) अशोक सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा, जिला सूचना अधिकारी/जिला पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।   इस अवसर पर शासन द्वारा नामित कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी/संस्कार भारती के जिला महामंत्री चिन्तामणि शर्मा द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का सूक्ष्म/गहन अवलोकन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की । निर्णायक मण्डल में रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज सुलतानपुर की संगीत अध्यापिका  रोली श्रीवास्तव व संस्कार भारती संगीत विधा के जिला संयोजक राम प्रकाश शर्मा रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल पाण्डेय द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी सम्मानित मीडिया बंधुओं की उपस्थिति सराहनीय रही।      उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम में ब्लाक व तहसीलों से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले तहसील कादीपुर के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम-अभिमन्यु मौर्या, द्वितीय-नीरज शर्मा व तृतीय अंजू यादव हैं। तहसील बल्दीराय के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-सूर्य प्रताप(फरवाही नृत्य), द्वितीय स्थान- श्यामलाल यादव व तृतीय स्थान-सुनील कुमार तिवारी हैं। तहसील लम्भुआ के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-उमेश यादव, द्वितीय स्थान-धीरज कुमार सिंह व तृतीय स्थान-धनंन्जय रहे। तहसील सुलतानपुर के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-पल्लवी गुप्ता (शास्त्रीय एकल नृत्य), द्वितीय स्थान-कशिश मौर्या(शास्त्रीय गायन एकल) व तृतीय स्थान- पल्लवी गुप्ता(सामूहिक नृत्य) रहीं।    सभी तहसीलों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता करायी गयी। निर्णायक मण्डल में रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज सुलतानपुर की संगीत अध्यापिका  रोली श्रीवास्तव व संस्कार भारती संगीत विधा के जिला संयोजक राम प्रकाश शर्मा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को अंक प्रदान करते हुए प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान का चयन किया गया, जो मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तर पर प्रथम स्थान- सूर्य प्रताप(फरवाही लोकनृत्य), द्वितीय स्थान-पल्लवी गुप्ता(एकल शास्त्रीय नृत्य) व तृतीय स्थान-कशिश मौर्या(एकल शास्त्रीय गायन) रहीं।कार्यक्रम का समापन जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित कलाकारों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी कलाकारों से अपील की कि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार द्वारा देश व प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित किया जा सके तथा छिपी प्रतिभा को उभारा जा सके।             

कोई टिप्पणी नहीं