ब्रेकिंग न्यूज

आयुक्त अयोध्या मण्डल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भण्डरा, परसरामपुर, वि0ख0 कुड़वार में ‘ग्राम चौपाल‘ का हुआ आयोजन


सुल्तानपुर मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या  राजेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल अयोध्या  प्रवीन कुमार व संयुक्त विकास आयुक्त  राजेश कुमार का जनपद भ्रमण के दौरान  जनप्रतिनिधिगणों के साथ बैठक, कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक, ग्राम चौपाल, एसआईआर के दृष्टिगत मतदेय स्थलों/बूथों, गोवंश आश्रय स्थल सिरवारा, वि0ख0 कूरेभार का निरीक्षण, विकास कार्यों व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कार्यक्रम जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लम्भुआ गामिनी सिंगला, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनन्द सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।

तत्पश्चात  आयुक्त ने निरीक्षण भवन लो0नि0वि0 में गार्ड ऑफ ऑनर लिया । मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में  जनप्रतिनिधिगण-पूर्व मंत्री विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष  प्रवीन कुमार अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लो0नि0वि0 सभागार में बैठक आयोजित की गई। तत्पश्चात  मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या  राजेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेाक/पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल अयोध्या की संयुक्त अध्यक्षता में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में  आयुक्त ने लॉ एण्ड ऑर्डर से सम्बन्धित सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों, उपजिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने ऐसे भूमि विवाद जिसमें एक पक्ष राज्य सरकार हो, उक्त से सम्बन्धित मुकदमों को चिन्हित/सूचीबद्ध कर अवगत कराने  के निर्देश दिये। उन्होंने एसडीएम व सीओ को संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिये।अतिरिक्त पुलिस महानिदेाक/पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, मण्डल अयोध्या  प्रवीन कुमार ने लॉ एण्ड ऑर्डर की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी व एसडीएम को निर्देशित किया  कि सभी अपने-अपने थानों से सम्बन्धित गुंडा एक्ट, गैगेस्टर आदि के मामलों में कृत कार्यवाही को चिन्हित कर ग्रामसभावार डाटा तैयार कर उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध कब्जा आदि के सम्बन्ध में जरूर गुंडा एक्ट लगायें। उन्होंने आबकारी विभाग, कुम्भ के दृष्टिगत जनपद में यातायात हेतु किये गये प्रबन्ध आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर अबाध आवागमन हेतु सभी आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उक्त बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।    तत्पश्चात आयुक्त ने अयोध्या मण्डल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत  भण्डरा परसरामपुर, वि0ख0 कुड़वार में ‘ग्राम चौपाल‘ का आयोजन जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लम्भुआ, प्रशिक्षु आईएएस सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। ग्राम प्रधान भण्डरा व बीडीओ द्वारा  मंडल आयुक्त  को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । तत्पश्चात आयुक्त ने ग्राम चौपाल में विभिन्न विभागों- बेसिक शिक्षा विभाग, एनआरएलएम, बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया । आयुक्त  ने विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉलों में प्रदर्शित विकास कार्यों के सम्बन्ध में लगायी गयी प्रर्दशनी की सराहना की । ग्राम चौपाल के दौरान आयुक्त ने विभिन्न विभागों की प्रगति समीक्षा की । उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान यूनीफार्म में 555 डीबीटी किये जाने के सापेक्ष कितने का सत्यापन कर लिया गया है, के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी । बीएसए उपेन्द्र गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 86 प्रतिशत का सत्यापन कर लिया गया है, अवशेष के सत्यापन की कार्यवाही चल रही है। इसी प्रकार बाल विकास एवं पुष्टाहार के अन्तर्गत चिन्हित सैम-मैम बच्चों की काउसिंलिंग के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी, तो जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि चिन्हित किये गये सैम बच्चों की काउन्सिंलिंग पूर्ण कर ली गयी है तथा बच्चों के अभिभावकों को भी ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया है। आयुक्त ने चौपाल के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।  आयुक्त  ने रीता देवी, सीमा देवी से रॉशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि मेरा रॉशन कार्ड बना है और हमें नियमित रूप से राशन भी उपलब्ध हो रहा है। इसी प्रकार सुनीता देवी पत्नी बसन्तलाल से आवास की उपलब्धता के बारे में  आयुक्त  द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी, तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि मुझे आवास मिला हुआ है।  आयुक्त  द्वारा प्राप्त शिकायतों का उपस्थित अधिकारियों से त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिये।  मण्डलायुक्त ने स्वयं सहायत समूह की लखपति दीदीयों-सीमा, कंचन, कलवती, तारा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  तथा स्वयं सहायता समूह संगठन राम व जालपा की अध्यक्ष- मनीषा व कंचन को 06-06 लाख का चेक वितरित किया ।   मण्डलायुक्त  ने ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी एक जागरूक नागरिक बनिये तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थित माताओं से अपील की कि अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें तथा सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें।  

कोई टिप्पणी नहीं