ब्रेकिंग न्यूज

श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु


सुल्तानपुर कुड़वार बाजार के प्रज्ञा एकेडमी में चल‌ रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन प्रवाचक जानकी महराज ने कहा कि मनुष्य को सनातन धर्म का पालन करना चाहिए। संस्कार युक्त जीवन‌ व्यतीत करने में बड़ा आनन्द मिलता है। बच्चों को कार देने के बजाय संस्कार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से मनुष्य के दैहिक ,दैविक,भौतिक ताप‌ नष्ट हो जाते हैं। कथा में देवकी और वासुदेव का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाते ही पूरा पण्डाल  खुशियों से झूम उठा। श्रीकृष्ण के जयकारे से माहौल भक्तिमय सा हो गया। महिलाओं ने सोहर गाकर खूब नृत्य किया।कथा के अंत में आयोजक नीलम ने आरती उतारकर प्रसाद वितरण करते  श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया। सूर्य नारायण यादव, पंकज, श्याम जी यादव,प्रकाश, सुनील, गुड्डू, राकेश, अवनीश,अनुपम, वंदना, माधुरी, सहित सैकड़ों श्रोताओं ने कथा का रसपान किया।

कोई टिप्पणी नहीं