ब्रेकिंग न्यूज

अयोध्या में बनेगा वर्ल्ड-क्लास मंदिर संग्रहालय


लखनऊ स्थित 
लोकभवन में आज 2 दिसंबर 2025 को कैबिनेट बैठक में 21 में से 20 प्रस्ताव पास हुए। इसमें से एक अयोध्या में खास संग्रहालय बनाने का फैसला लिया गया यह संग्रहालय अयोध्या के मांझा जमथरा में 52.102 एकड़ में बनेगा राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट के प्रस्तावों के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता में बताया कि वर्ल्ड क्लास मंदिर संग्रहालय 52 एकड़ में बनेगाइस संदर्भ में राज्य सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इसके लिए अगले 10 दिन में टाटा से एमओयू साइन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि संग्रहालय 2 वर्षों के भीतर तैयार हो जाएगा।जयवीर सिंह ने कहा कि अयोध्या में सरकर भगवान राम से जुड़ा संग्रहालय बनाने जा रही है  ।इसमें भगवान राम से जुड़ी हर एक चीज संग्रहालय में लोगों को देखने को मिलेगी। अगले 10 दिन में एमओयू साइन होगा ये एमओयू टाटा के साथ साइन होगा।उन्होंने कहा कि जिसके बाद अगले डेढ़ से 2 साल में यह संग्रहालय बन करके तैयार हो जाएगा। आज जो लोग अयोध्या जाते हैं उसमें तामम लोग मंदिर दर्शन करके एक दिन में वापसी कर लेते हैं।मंत्री ने कहा कि इस संग्रहालय के बन जाने के बाद अब अयोध्या आने वाले लोग एक दिन से अधिक व्यतीत करेंगे और संग्रहालय में राम से जुड़े हुऎ सभी पहलूओं को जान पाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं