ब्रेकिंग न्यूज

यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर के बाद


लखनऊ यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर के बाद बुलाया जाएगा।संसदीय कार्य विभाग से जुड़े उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि यह सत्र छोटा लेकिन महत्वपूर्ण रहेगा और कुल 4 से 5 दिन तक चलेगा। सत्र में  अपनी दूसरी पारी के 4 वर्ष पूरे होने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की उपलब्धियां सदन के पटल पर रखेगी। इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में जारी किए गए कई महत्वपूर्ण अध्यादेशों को विधेयक के रूप में पेश कर कानून का रूप देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।वहीं विपक्ष ने भी कमर कस ली है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल विशेष जांच रिपोर्ट (SIR) के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याएं, महिलाओं की सुरक्षा और हाल के कुछ विवादास्पद मामलों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने का पूरा प्लान तैयार है।सूत्रों के अनुसार सत्र की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए कैबिनेट की बैठक जल्द बुलाई जा सकती है। जिसके बाद राज्यपाल की मंजूरी के साथ अधिसूचना जारी होगी। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सत्र का आयोजन विधानभवन में ही होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं