उत्तर प्रदेश सरकार ने पेश किया 24496 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट
लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 24496 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि 2025-26 के 8 लाख 8 हजार करोड़ का मूल बजट था। अब 24 हजार 496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट है। इसमें राजस्व लेखा का व्यय 18 हजार 379.30 करोड़ रुपये तथा पूंजी लेखा का व्यय 6 हजार 127.68 करोड़ रुपये हैं।उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल क्षेत्र, टेक्निकल क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों पर फोकस किया गया है।
आज सुबह 9:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर कैबिनेट की बैठक होगी।इस बैठक में अनुपूरक बजट के मसौदे को अंतिम मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद दोपहर करीब 12:20 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सदन की कार्यवाही में उपस्थित रहेंगे। शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हुआ है और 24 दिसंबर तक चलेगा। इस संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण सत्र में विकास और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर फोकस रहेगा। अनुपूरक बजट के माध्यम से राज्य सरकार अपनी योजनाओं को मजबूती प्रदान करने का प्रयास कर रही है। जिससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे को नया बल मिलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं