ब्रेकिंग न्यूज

हिंदू रहेगा तो हिंदुत्व कायम रहेगा यही संकल्प हमारा-मौनी महराज


सुल्तानपुर।हिंदू रहेगा तो हिंदुत्व कायम रहेगा यही  संकल्प हमारा है। धर्म और संस्कार अपनाना यह संकल्प हमारा है।।ये बातें कुड़वार कस्बे के एक लान में आयोजित हिंदू सम्मेलन में मौनी महराज ने कहते सभी लोगों के अंदर हिंदुत्व का जोश भर दी।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय प्रचारक श्री प्रकाश ने संबोधन में कहा कि हिंदू घटा तो देश बंटा उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर सबको अपना मानने वाले को हिंदू कहते हैं। पृथ्वी के सभी प्राणियों की रक्षा करना ही हिंदू की परिभाषा है।मां भारती और हिंदुत्व की रक्षा करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे राम सूरत तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यकम में प्रमुख रूप से मनीषा पांडेय, लहूरी सिंह, अवधेश शर्मा, महावीर श्रीवास्तव आशीष अग्रहरि,रमेश तिवारी, नरेंद्र मौर्य, अनन्त राम,सहित हजारों की भीड़ मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं