ब्रेकिंग न्यूज

यूपी पंचायत निर्वाचन 2026 की अनंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन


सुल्तानपुर 19 अगस्त से शुरू हुए पंचायत सूची मतदाता पुनरीक्षण अभियान द्वारा तैयार की गई पंचायत चुनाव 2026 की अनंतिम मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मंगलवार को कर दिया गया।बुधवार से सभी मतदाता सूची को बीएलओ के पास जाकर देख सकते है। बता दे कि बीते 19 अगस्त से 22 सितंबर तक बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाता सूची का सर्वेक्षण किया गया था।जिसमें मृतक व्यक्तियों को चिन्हित करना,नए मतदाता के रूप में अभिलेख के साथ शामिल करना आदि कार्य शामिल थे। बीएलओ द्वारा सर्वेक्षण के बाद व ऑनलाइन आवेदन की स्वीकृति के बाद चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई  अनंतिम मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया।बुधवार को सभी बीएलओ के पास जाकर मतदाता सूची का निरीक्षण किया जा सकता है।जिन मतदाताओं का नाम सूची में शामिल नहीं है वे मतदाता 30 दिसंबर तक दावा करके अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है।साथ ही जिन मृतक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल होंगे उस पर आपत्ति भी दी जा सकती।किए गए दावे व आपत्ति का निस्तारण 31 दिसंबर से 06 जनवरी तक किया जाएगा।उसके बाद जनसामान्य के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 फरवरी को होगा।पंचायत चुनाव 2026 के लिए अभी तक आरक्षण नीति नहीं आई है।चुनाव में किस पद के लिए कौन सा आरक्षण रहेगा इसका अभी तक कोई निर्देश चुनाव आयोग द्वारा जारी नहीं हुआ है।जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पूर्व में सभी पदों के कार्यकाल की सूचना मांगी गई थी।जिसे भेज दिया गया था।आरक्षण नीति आने के बाद ही सीटों पर आरक्षण की स्थिति साफ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं