सुकुन्या समृद्धि योजना में हर साल करें 12,500 का करें निवेश और भूल जाएं सारी टेंशन
लखनऊ पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में सबसे भरोसेमंद बचत विकल्प बन चुकी है। यह योजना खास बेटियों के भविष्य के लिए बनाई गई है। बचत भी सुरक्षा भी और ब्याज भी 8.2% जो कि बाजार में सबसे ज्यादा सुरक्षित रिटर्न है। हर महीने हज़ारों लोग अकाउंट खोल रहे।बेटी बोझ नहीं गर्व है बस सही बचत चाहिए।यह योजना सिर्फ बेटियों के नाम पर चलती है और बच्ची के जन्म से 10 साल तक किसी भी समय अकाउंट खोला जा सकता है।इसमें परिवार अपनी क्षमता के अनुसार हर साल ₹250 से लेकर ₹1,50,000 तक जमा कर सकता है।कुल 15 साल तक पैसा जमा करना होता है। उसके बाद 6 साल तक बिना कुछ डाले रकम अकाउंट में पड़ी रहती है और ब्याज लगातार बढ़ता रहता है। जब 21 साल पूरे होते हैं।तब यह पूरा पैसा जमा राशि और ब्याज मिलाकर बच्ची को दिया जाता है। जिसे वह पढ़ाई या शादी के समय उपयोग कर सकती है। यानी छोटी-सी बचत बड़ी-सी सुरक्षा.₹1000 महीने वाला उदाहरण बेहद आसान भाषा में समझाते हैं. अगर कोई परिवार हर महीने ₹1000 बचाता है, तो 15 साल में कुल ₹1,80,000 जमा होते हैं. फिर 6 साल तक इसी राशि पर ब्याज जमा होता रहता है और 21 साल पूरे होने पर लगभग ₹5,54,000 का टैक्स-फ्री पैसा वापस मिलता है ।यानी जमा आपकी जेब से ₹1.8 लाख, और वापस मिलेगा उससे तीन गुना से भी ज्यादा. यह रकम बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक दोनों जरूरतों को आसानी से संभाल सकती है। गरीब मजदूर भी अगर ₹1000 बचा ले तो 21 साल बाद बेटी के लिए पैसा मजबूती से खड़ा मिलेगा, न किसी मार्केट रिस्क का डर, न कोई तनाव.बेटी का आधार कार्ड माता-पिता/अभिभावक का आधार कार्ड,एक पासपोर्ट फोटो,पासबुक मिल जाएगी, और हर जमा की एंट्री आप खुद देख पाएंगे. जमा हर महीने करना जरूरी नहीं, जितना हो उतना डाल सकते हैं. नॉमिनी में माता-पिता या अभिभावक का नाम रहता है, इसलिए पैसा पूरी तरह सुरक्षित।

कोई टिप्पणी नहीं