SIR में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही - मुख्य निर्वाचन अधिकारी
लखनऊ मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाता सूची दुरुस्त करने के लिए चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की समीक्षा करते हुए सोमवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि भरे हुए गणना प्रपत्र एकत्रित कर उसे जल्द डिजिटाइज किया जाए।उन्होंने अधिकारियों को किसी भी स्तर पर लापरवाही न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला अपनी दैनिक प्रगति मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से नियमित रूप से साझा करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोमवार को वर्चुअल बैठक में कहा कि सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (BLO) नियुक्त करने का अनुरोध किया जाए। यह BLO को पुनरीक्षण कार्यों में सहयोग देंगे।BLO अपने बूथ के मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में पूरी सहायता दें। जिन जिलों में प्रपत्र एकत्र करने व डिजिटाइजेशन का काम धीमा है उन्हें विशेष अभियान चलाकर गति बढ़ाने के लिए कहा गया है।उन्होंने यह भी कहा कि सभी BLO प्ले स्टोर से BLO एप का एडवांस वर्जन 8.73 डाउनलोड करें और गणना प्रपत्र वितरण को एप पर ही मार्क करें जिससे प्रगति आनलाइन अपडेट हो सके।मतदाता (voters.eci.gov.in) पोर्टल पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और मतदाता पहचान संख्या डालकर आनलाइन भी गणना प्रपत्र भर सकते हैं। इस संबंध में शहरी क्षेत्रों में वीडियो आधारित जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तथा निर्वाचन रजिस्ट्रेशन कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित करने के भी आदेश दिए गए हैं। यहां अनुभवी कार्मिक मतदाताओं को सहायता प्रदान करेंगे।उन्होंने स्पष्ट कहा कि SIR अभियान के दौरान यदि किसी स्तर पर उदासीनता, विलंब या निर्देशों की अवहेलना पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं