प्रधान पति पर शर्मनाक कांड का आरोप
शाहजहांपुर के परौर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने प्रधान के पति पर रंजिश के चलते मारपीट करने और जूते में पेशाब भरकर पिलाने का आरोप लगाया है। दो दिन मामला दबे रहने के बाद सोमवार को युवक सामने आया। पीड़ित की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। SP ने CO जलालाबाद को जांच सौंपी है। पुलिस पेशाब पिलाने की बात से इन्कार कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर की सुबह 9 बजे प्रधान के पति ने गोशाला से गाय खोल दीं और उन्हें उनके घर की ओर भगा दिया। एक गाय घर में घुस गई। इसे लेकर मेरे पति ने प्रधान के पति से नाराजगी जताई। आरोप है कि प्रधान के पति ने उनके पति के साथ गाली-गलौज की। कहा कि हम गायों को छुट्टा ही रखेंगे। तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।तब पति ने हेल्पलाइन नंबर 1076 पर गायों को गोशाला से छोड़ने की शिकायत दर्ज कराई। PRV ने मौके पर पहुंचकर मामले को रफा-दफा कर दिया। महिला के अनुसार दूसरे दिन 15 नवंबर की शाम 4 बजे उनके पति खेत पर आलू लगा रहे थे। इस बीच प्रधान का पति कई लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर खेत पर आया। आरोप है कि सभी ने पति को लाठी-डंडों व लात-घूंसों से पीटा। महिला का आरोप है कि उसके पति को जूते में पेशाब भरकर पिलाया। बचाने पर उसके साथ छेड़खानी की और जमीन पर पटक दिया। इससे उसे व उसके पति को काफी चोटें आई हैं। घटना के बाद थाने जाते समय आरोपियों ने रास्ते में घेरकर गालियां दी। मारपीट में घायल होने पर युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। विवाद की सूचना के बाद पीआरवी मौके पर गई थी। वादी की पत्नी का वीडियो भी बनाया था जिसमें विवाद की बात कही गई थी। CO की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं