ब्रेकिंग न्यूज

कार में मौजूद था उमर , DNA टेस्ट से हुआ साफ

दिल्ली पुलिस द्वारा पुष्टि की गई एक वायरल CCTV फुटेज में आरोपी डॉ उमर उन नबी 

राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार की शाम को हुए कार धमाके की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बुधवार देर रात पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने इस बात को साफ कर दिया है कि विस्फोटक से लदी i20 कार में मौजूद शख्स डॉक्टर उमर मोहम्मद ही था। घटना स्थल पर कार में चिथड़ों में मिली लाश से लिए DNA के नमूने का उमर की मां के DNA से मिलान हो गया है।DNA टेस्ट से पुष्टि हुई है कि लाल किले के पास विस्फोट करने वाला व्यक्ति डॉ. उमर उन नबी था। विस्फोट के बाद उसका पैर स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंस गया था। उसका DNA सैंपल उसकी मां से मेल खाता है। इससे पुष्टि हो गई है कि उमर ने ही दिल्ली में कार धमाका किया था। धमाके में खुद भी मारा गया। पुलवामा के संबूरा में रहने वाले डॉक्टर उमर के परिजनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूछताछ भी की है। उमर की मां और भाई ने DNA सैंपल दिए थे जो धमाके में इस्तेमाल कार के मलबे से मिले अवशेषों से मिल गया।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) व दिल्ली पुलिस को बुधवार देर रात DNA जांच की रिपोर्ट मिली। इससे साफ हो गया कि i20 कार उमर नबी ही चला रहा था और धमाके में उसकी भी मौत हो गई। उसने i20 में विस्फोटक लाद रखा था।जांच एजेंसियां मान रही हैं कि उमर वाहन से जुड़ा विस्फोटक यानी कार बम बनाने की कोशिश में जुटा था और इसके लिए उसने इंटरनेट से जानकारी जुटाई। 10 नवंबर को साथियों की गिरफ्तारी से डरकर उमर ने बौखलाहट में विस्फोट कर दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं