धमाके से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार की रात एक कार में धमाका हुआ। धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई। धमाके से ठीक पहले एक CCTV फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट में इस्तेमाल की गई सफेद हुंडई i20 कार दिखाई दे रही है। यह कार भीड़ वाले ट्रैफिक से गुजरते हुए दिखाई दे रही है। कार में काला मास्क पहले ड्राइविंग सीट पर एक शख्स बैठा दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि कार सवार आतंकी मोहम्मद उमर है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि सफेद रंग की कार उस इलाके से गुजर रही थी।जहां सड़क पर काफी भीड़-भाड़ थी। यातायात के बीच कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी।CCTV फुटेज के अनुसार कार चला रहे शख्स ने अपना चेहरा मास्क से ढका था। फुटेज में कार पार्किंग में प्रवेश करते दिख रही है। जिसमें संदिग्ध हमलावर का हाथ खिड़की पर है। जांच एजेंसियां कार और मास्क पहने हुए ड्राइवर की पहचान करने में जुटी हैं।पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया धमाका धीमी गति से चल रही कार में शाम करीब 6:52 बजे हुआ। शुरुआती जांच के अनुसार कार में 3 लोग सवार भी थे। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। NSG, NIA, FSL, दिल्ली पुलिस, खुफिया ब्यूरो की टीमें जांच में जुटी हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा शीर्ष एजेंसियां पूरी गहनता से जांच कर रही हैं और तह तक जाएंगी। गृह मंत्री शाह ने कहा सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। किसी भी पहलू को खारिज नहीं किया गया है। जब उनसे पूछा गया क्या यह आतंकी हमला है तो उन्होंने कहा-फॉरेंसिक विशेषज्ञों और NSG ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जब तक इन नमूनों की जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। जब तक एजेंसियां सारे सुबूतों का विश्लेषण नहीं कर लेतीं हम किसी एंगल को खारिज नहीं कर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं