लखनऊ में डॉ परवेज अंसारी के घर छापेमारी
लखनऊ में मंगलवार सुबह UP ATS जम्मू कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस की जॉइंट टीम ने मडियांव में IIM रोड पर डॉ परवेज अंसारी के घर पर छापेमारी की।परवेज इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं। अभी तक यहां से किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
ये छापेमारी सोमवार को फरीदबाद में आतंकी मॉड्यूल से जोड़कर देखी जा रही है।बताया जा रहा है कि परवेज अंसारी का फरीदाबाद में पकडे गए डॉ मुजम्मिल से पुराने सम्बन्ध थे। कथित संबंधों की जांच के लिए यह कार्रवाई की गई। परेवज अंसारी का सहारनुपर से कनेक्शन निकला है क्यूंकि उनकी कार का रजिस्ट्रेशन भी सहारनपुर का ही है और फरीदाबाद से पकड़ा गया डॉ आदिल भी सहारनपुर का है। लखनऊ में कई जगह छापेमारी जारी है।जानकारी के मुताबिक जॉइंट ऑपरेशन में तीनों टीमों ने सुबह 6 बजे छापेमारी शुरू की। लगभग छह घंटे तक कार्रवाई जारी रही। टीम में करीब 40 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस की 2 गाड़ियां, UP ATS की 3 और यूपी पुलिस की 2 गाडियां मौके पर हैं। छापेमारी में डॉ परवेज अंसारी के घर से कई दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं।अलीगंज ACP सैयद अरीब अहमद ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ परवेज अंसारी के घर की तलाशी ली है। यह फरीदबाद मॉड्यूल से ही जुड़ा मामला है।फ़िलहाल UAPA के तहत जांच जारी है। फरीदाबाद में पकड़ा गया डॉ. आदिल सहारनपुर का ही रहने वाला है और डॉ परवेज अंसारी की कार भी सहारनपुर में रजिस्टर्ड है।जिसका नम्बर UP 11BD3563, और उस पर integral university का स्टीकर लगा है। वहीं डॉ परवेज का डॉ मुजम्मिल से संबंध रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं