ब्रेकिंग न्यूज

सीडीओ की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित


सुल्तानपुर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में व्यापारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में देरी तथा आवंटन की प्रकिया व दुकानों के मरम्मत के सम्बंध में अवगत कराया गया, जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार सदर तथा लोक निर्माण विभाग को दुकानों के निर्माण का निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिये ।   बैठक में व्यापारी कल्याण एवं सेवा समिति सुलतानपुर सुन्दरलाल द्वारा सुपर मार्केट में अतिक्रमण, दुकानों के मरम्मत तथा सुरक्षा हेतु अवगत कराया गया, जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने दिशा की बैठक की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया । बैठक में नगरीय क्षेत्र में ई-रिक्शा के अवैध संचालन, अवैध स्टैण्ड तथा ई-रिक्शा के रूट निर्धारण की समस्या के सम्बंध में अवगत कराया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ट्रैफिक पुलिस तथा नगर पालिका को समन्वय स्थापित करते हुये कार्य कराने तथा अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं