यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर तैयारी तेज
एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 को लेकर यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की प्रारंभिक सूची तैयार कर ली है। यूपी बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 8000 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।जबकि 2025 में कुल 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।इस बार करीब 2 लाख परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। इसलिए पहले ही परीक्षा केंद्रों की संख्या कम होने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि 8000 का आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है। आपत्तियों के बाद परीक्षा केंद्रों की संख्या घट या बढ़ सकती है।यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची 30 दिसंबर को जारी होगी।यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों का आनलाइन निर्धारण किया जा रहा है।परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की पूरी कार्रवाई 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच की जा रही है।यूपी बोर्ड की ओर से ऑनलाइन चयनित केंद्रों की प्रारंभिक सूची आज जारी कर दी गई है। इसके बाद शुक्रवार 28 नवंबर को डिबार और अनर्ह विद्यालयों की सूची जारी की जाएगी। 4 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों पर आपत्तियां मांगी गई है।DIOS की ओर से आपत्तियों का निस्तारण 11 दिसंबर तक किया जाएगा। 17 दिसंबर तक अनुमोदित केंद्र सूची यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। जबकि 22 दिसंबर तक दोबारा आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। यूपी बोर्ड की ओर से अंतिम परीक्षा केंद्रों की सूची 30 दिसंबर 2025 को जारी कर दी जाएगी।हालांकि यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2026 परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही घोषित कर दिया गया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित होगी।यूपी बोर्ड की 2026 की परीक्षा में 52 लाख 30 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।हाई स्कूल में 27 लाख 50 हजार 945 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 79 हजार 352 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।जबकि यूपी बोर्ड की 2025 की परीक्षा में 54 लाख 38 हजार 597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।हाईस्कूल में 27 लाख 40 हजार 151 और इंटरमीडिएट में 26 लाख 98 हजार 446 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 2025 में कुल 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस लिहाज से परीक्षार्थियों की संख्या लगभग दो लाख घटी है, जिसे परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 140 कम हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं