ब्रेकिंग न्यूज

यूपी रोजवेज 6 जिलों में महिला परिचालकों की भर्ती


वाराणसी जिले में यूपी रोजवेज महिलाओं के लिए खास रोजगार मेला लगाने जा रही है। इस रोजगार मेले में महिलाओं को प्राथमिकता के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी।बताते चलें कि रोजगार मेले का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है।18 नवंबर को वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में इस मेले का आयोजन होगा। इस रोजगार मेले में महिला परिचालकों की भर्ती होगी। यह भर्ती वाराणसी रीजन यानी कैंट, काशी, वाराणसी ग्रामीण, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र और विंध्य डिपो के लिए किया जाएगा।इन जिलों में कई पदों के लिए भर्ती की जाएगी।इस मेले में करियर काउंसलिंग, दस्तावेज़ सत्यापन और ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक महिलाएं इसके लिए आवदेन कर सकती हैं। बता दें कि इस मेले में 18 से 40 साल तक कि महिलाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं ST-SC और पिछड़ा वर्ग की अभ्यर्थियों को आरक्षण के आधार पर आयु सीमा में छूट मिलेगी।क्षेत्रीय प्रबन्धक  ने बताया कि महिलाओं को परिवहन सेवाओं से अधिक से अधिक जोड़ा जा सकें इसके लिए विशेष रोजगार मेले के जरिए संविदा के आधार पर महिला परिचालकों की भर्ती प्राथमिकता के तौर पर की जाएगी।इस रोजगार मेले में आवदेन के लिए महिला अभ्यर्थी को 12 वीं पास के साथ ट्रिपल सी सार्टिफिकेट का होना अनिवार्य है। इसके अलावा NCC, NSS, स्काउट गाइड, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और यूपी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में से किसी सर्टिफिकेट का होना भी जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं