ब्रेकिंग न्यूज

एसडीएम ने मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी फीडिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को किया सम्मानित


सुल्तानपुर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के अंतर्गत तहसील सदर में मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी फीडिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

सम्मानित होने वाले उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी0एल0ओ के नाम निम्न हैं-विधान सभा-188 सुलतानपुर के अन्तर्गत बूथ संख्या-259 की बी0एल0ओ0  नसीम फातमा द्वारा गणना प्रपत्र फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने पर ERO 188-सुलतानपुर/एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी एवं AERO ममता नायक द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लम्भुआ गामिनी सिगला द्वारा बूथ संख्या-81 की बी0एल0ओ0 रशमनी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित होने वाले बीएलओ ने कहा ये सम्मान हमारे लोकतंत्र के प्रति हमारे कर्तव्य का सम्मान है। उत्कृष्ट प्रशिक्षण से ही हम अपने लक्ष्य को पूर्ण कर पा  रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं