ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस लाइन में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन


सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनपुम सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन में डा0 लाल पैथलेब्स द्वारा वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।  उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक पुलिस परिवारजनों को सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया गया था। जिससे परिवारजन उक्त वामा वेलनेस कैम्प से लाभान्वित हो सके।  उक्त परिपेक्ष्य में वामा सारथी, का उद्देश्य पुलिस परिवारजनों की विशेष दर पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराना था। यह शिविर पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के लिए एक किफायती समाधान प्रदान करना है। आज के "वामा वेलनेस कैम्प" में विशेष रूप से केवल पुलिस कर्मियों एवं उनके आश्रितों के लिये उपलब्ध था। एसोसिएशन की तरफ से बताया गया कि इस तरह के स्वास्थ्य और कल्याणकारी कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित की जा सकें।स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पुलिस लाइन में नियुक्त अनेक पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया ।यह आयोजन "वामा सारथी" के उस संकल्प को दर्शाता है जिसके तहत वह पुलिस परिवार के सदस्यों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है। कैंप में मिली सुविधाओं से पुलिस परिवार के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की और इस पहल की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं