ब्रेकिंग न्यूज

जिला जज,डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण


सुलतानपुर जिला प्रशासन और न्यायिक अधिकारियों ने आज शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण दल में जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार,जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह शामिल रहे।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरकों, मेस, रसोईघर, चिकित्सालय, मालखाना और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन जांच की। उन्होंने बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं, भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता व्यवस्था का भी अवलोकन किया।इस दौरान परिसर की सघन तलाशी भी ली गई।अधिकारियों ने कारागार प्रशासन को निर्देश दिए कि सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को और अधिक सुव्यवस्थित किया जाए।जिला जज, डीएम और एसपी ने कारागार कर्मियों को यह भी हिदायत दी कि बंदियों के साथ मानवीय व्यवहार रखा जाए तथा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं