स्वास्थ्य विभाग में फूटा ऑडियो बम तत्कालीन CHC अधीक्षक ने महिला स्टॉफ से की अश्लील बात,CMO ने जांच के आदेश दिए
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार का एक अश्लील ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में वे एक महिला स्वास्थ्यकर्मी से आपत्तिजनक बातें करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. भरत भूषण ने जांच के आदेश दिए हैं।वायरल ऑडियो में डॉ. अनिल कुमार महिला स्वास्थ्यकर्मी से दोस्ती का प्रस्ताव रख रहे हैं। महिला ने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए किसी अन्य महिला स्वास्थ्यकर्मी की तरह बदनाम होने की आशंका व्यक्त की। इस पर अधीक्षक उसे आश्वस्त करने की कोशिश कर रहे हैं। बात न बनने पर अधीक्षक ने किसी अन्य लड़की से दोस्ती कराने के लिए कहा, जिसे महिला ने मना कर दिया। यह ऑडियो अधीक्षक के लंभुआ CHC में तैनाती के दौरान का बताया जा रहा है।सीएमओ डॉ. भरत भूषण ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। महिला स्वास्थ्यकर्मी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, जो दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। बयान दर्ज होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि डॉ. अनिल कुमार को बीते 13 अक्टूबर को लंभुआ CHC से कादीपुर स्थानांतरित कर दिया गया था। यह स्थानांतरण तब हुआ था जब लंभुआ CHC में इलाज न मिलने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी और अधीक्षक घटना के बाद मौके पर नहीं पहुंचे थे।लंभुआ क्षेत्र में यह दूसरा 'ऑडियो बम' है, जिससे सरकारी महकमों में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले लंभुआ कोतवाली के एक सिपाही और ग्रामीण के बीच बातचीत का ऑडियो भी सामने आया था।

कोई टिप्पणी नहीं