यूपी घर बैठे मिलेगा आयुष्मान मरीजों को अप्वाइंटमेंट, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
लखनऊ आयुष्मान भारत योजना से जुड़े मरीजों को अब अस्पतालों की लंबी लाइनों से राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने मरीजों को घर बैठे अप्वाइंटमेंट की सुविधा देने के लिए आयुष्मान संपर्क कॉल सेंटर की शुरुआत की है। अब लाभार्थी टोल-फ्री नंबर 1800-1800-4444 पर कॉल करके किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज के लिए समय ले सकेंगे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यह घोषणा आयुष्मान भारत योजना के सात वर्ष पूरे होने पर सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर आयोजित समारोह में की। इस अवसर पर उन्होंने 12 उत्कृष्ट अस्पतालों को सम्मानित किया और नए डिजिटल प्लेटफॉर्म व ऐप्स का भी लोकार्पण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से प्रदेश के करीब नौ करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।आयुष्मान भारत से जुड़े मरीजों को निजी व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपचार मिल रहा है। अधिक से अधिक अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से अपील की कि वे मरीजों को भगवान मानकर सेवा करें।
कोई टिप्पणी नहीं