ब्रेकिंग न्यूज

धन्नासेठों के मामले छठे स्थान पर उत्तर प्रदेश


लखनऊ यूपी की आर्थिक प्रगति ने रफ्तार पकड़ ली है। मर्सिडीज-बेंज हुरुन इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार राज्य में करोड़पतियों की संख्या पिछले चार वर्षों में दोगुनी हो गई है। वर्तमान में यहां 57,700 धन्नासेठ परिवार रहते हैं।जो न्यूनतम 10 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. इस मामले में उत्तर प्रदेश देश के धनाढ्य राज्यों में छठे स्थान पर काबिज है।रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल मिलियनेयर परिवारों की संख्या 2021 के 4.58 लाख से बढ़कर 8.71 लाख हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार यूपी में अमीरों की संख्या में बढ़ोत्तरी निवेश उद्योगों की वृद्धि और शहरीकरण की बदौलत हुआ है।विशेषज्ञों का मानना है कि नोएडा लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में आईटी रियल एस्टेट और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों का बोलबाला इसकी एक वजह है। राज्य सरकार की नीतियां जैसे निवेशक सम्मेलन और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं ने भी अमीरों की संख्या में इजाफा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा अमीर महाराष्ट्र में हैं। यहां 1.78 लाख मिलियनेयर परिवार हैं। उसके बाद दिल्ली (79,800), तमिलनाडु (72,600) और कर्नाटक (68,800) का स्थान है। यूपी के बाद तेलंगाना (51,700), पश्चिम बंगाल (50,400), राजस्थान (33,100) और हरियाणा (30,500) हैं।रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगले दशक में भारत का जीडीपी दोगुना होने के साथ धन्नासेठों की संख्या 17-20 लाख तक पहुंच सकती है। हुरुन इंडिया के संस्थापक अनस रहमान जुनैद ने कहा भारत दुनिया का सबसे तेज गति से अमीर बनने की राह पर है लेकिन बिलियनेयर बनना अभी भी चुनौतीपूर्ण है।

कोई टिप्पणी नहीं