ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटे में फिर बदलेगा UP का मौसम


लखनऊ पिछले कई दिनों से हो रही तेज धूप से उमसभरी गर्मी बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लखनऊ और आसपास समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। हालांकि 4 अक्टूबर से मौसम में फिर बदलाव होगा और तेज धूप निकलेगी। फिलहाल छिटपुट बरसात से धान की खेती के लिए लाभदायक है।वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक  का कहना है कि दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो रही छिटपुट बूंदाबांदी का दायरा थमकर सोमवार को भी मौसम साफ रहेगा।लेकिन मंगलवार से राजधानी समेत करीब 35 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बरसात होगी। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।अक्टूबर के पहले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्से से भी मानसून की वापसी हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब क्षेत्र की तीव्रता में रविवार को और बढ़त के बाद इसका असर प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में दिखेगा। खासकर बुंदेलखंड और लखनऊ समेत अवध के कुछ हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। 

कोई टिप्पणी नहीं